शिमला: हिमाचल में सरकारी कामकाज में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके माध्यम से प्रदेश में सरकारी कामकाज में दक्षता लाई जाएगी. सरकार इसके लिए आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ की मदद ले रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के साथ इस संदर्भ को लेकर बैठक की.
हिमाचल में सरकारी कामों में AI का यूज:हिमाचल की सुक्खू सरकार एआई का इस्तेमाल सरकारी कामकाज के लिए करेगी. इसको लेकर सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में सरकारी कार्यप्रणाली में एआई और अन्य आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ से सहयोग मांगा है. मुख्यमंत्री ने आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के साथ बैठक में एआई को लेकर चर्चा की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्य प्रणाली में अधिक से अधिक दक्षता लाने तथा लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए एआई और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार इन तकनीकों का इस्तेमाल कर सरकारी कामकाज में कुशलता लाएगी.