शिमलाः सरकार की खराब विपणन नीति के कारण प्रदेश के बागवान बिचौलियों के हाथों लुटने को मजबूर हैं. तय नियमों का उल्लंघन कर बिचौलिए 20 से 30 प्रतिशत कम दामों पर सेब खरीद रहे हैं.
बिचौलियों की मनमानी को लेकर कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार बागवानों से लूट रोकने के लिए कई कदम उठाये हैं और अधिकारियों को मंडियों के दौरे करने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों के साथ लूट करने वाले आढ़तियों के खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करेगी. विभाग को अगर लिखित में शिकायत मिलती है तो उस पर कारवाई की जाएगी.
कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय वहीं शिमला और सोलन के उपायुक्तों से भी मीटिंग कर उन्हें मंडियों में विजिट करने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों को उनके उत्पाद का सही मेहनताना दिलाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है. 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है.
फल मंडियों में बागवानों से सेब की पेटियों की लोडिंग और अनलोडिंग के नाम पर निर्धारित दरों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं. बीते वर्ष सेब किसानों की शिकायत पर 102 आढ़तियों और व्यापारियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए थे जिसमें से सरकार ने 78 मामले सुलझा लिए हैं और बागवानों को उनकी पेमेंट दिला दी है जबकि 38 से 40 मामलों का भी निपटारा नहीं हो सका है.