शिमला:कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि हिमाचल में प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना 'हिम उन्नति' शुरू की है. इस योजना के तहत प्रदेश में एकीकृत एवं समग्र कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत प्रदेशभर में 2603 क्लस्टर बनाए जाएंगे. वर्तमान में प्रदेशभर में 889 क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं. प्रथम चरण में इस वर्ष 286 क्लस्टर में कार्य शुरू किया जाएगा.
कृषि विभाग व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए चंद्र कुमार ने कहा कि कृषि एवं अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एकीकृत कार्य योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कृषि में प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया. उन्होंने अधिकारियों को 'चलो गांव की ओर' नीति को अपनाने और फील्ड में जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा.
कृषि मंत्री ने पोषक अनाज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न घटकों को शामिल करते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत परंपरागत कृषि विकास योजना, भारतीय प्राकृतिक किसान पद्धति व राष्ट्रीय सतत खेती मिशन के तहत संगठित किसान समूहों को इस योजना में शामिल किया जाएगा. राज्य में पोषक अनाज उगाने के लिए तकनीक का उपयोग कर लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनके उत्पादों को बेहतर बाज़ार उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलवायु अनुकूल पोषक अनाजों की ज़िलेवार पहचान कर इनका स्थानीय और वैज्ञानिक डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा.