हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार दिल्ली को बेचेगी को बेचेगी यमुना का पानी, हिमाचल को मिलेंगे सालाना 21 करोड़ - Agreement signed between the two states in 1994

हिमाचल प्रदेश में यमुना नदी के हिस्से का पानी दिल्ली सरकार को बेचने के संदर्भ में शुक्रवार को नई दिल्ली में दोनों राज्यों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. देश में पहली बार दो राज्यों के बीच ऐसा समझौता हुआ है.

Yamuna River in Himachal Pradesh
यमुना का पानी बेचने के लिए हिमाचल और दिल्ली के बीच करार

By

Published : Dec 20, 2019, 11:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में यमुना नदी के हिस्से का पानी दिल्ली सरकार को बेचने के संदर्भ में शुक्रवार को नई दिल्ली में दोनों राज्यों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. समझौता ज्ञापन पर प्रदेश के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आरएन बत्ता और दिल्ली सरकार की प्रधान सचिव मनीषा सक्सेना ने हस्ताक्षर किए.

डॉ. बत्ता ने बताया कि 1994 में दोनों राज्यों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के मुताबिक हिमाचल प्रदेश को यमुना के पानी का तीन प्रतिशत हिस्सा मिला है,लेकिन वर्ष 1994 से इस पर कोई दावा नहीं किया गया है.

दिल्ली सरकार के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने हाल ही में यमुना के पानी का अपना हिस्सा दिल्ली को बेचने का निर्णय लिया था. इसके परिणामस्वरूप हिमाचल सरकार को सालाना 21 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार दो राज्यों के बीच इस प्रकार का समझौता हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details