हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वालो हैलो गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार - हिमाचल साइबर क्राइम खबर

आगरा में पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम ने साइबर क्राइम करने वाले हेलो गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लोग लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करके लोगों को चूना लगा रहे थे. वहीं तीन लोग मौका पाकर फरार हो गए हैं.

agra-police-arrested-7-members-of-hello-gang
agra-police-arrested-7-members-of-hello-gang

By

Published : Jan 5, 2021, 9:32 PM IST

आगरा (उत्त प्रदेश): जिले में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और साइबर क्राइम सेल कार्रवाई कर रही है. साइबर क्राइम करने वाले हेलो गैंग के सदस्य लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करके लोगों को चूना लगा रहे हैं, पुलिस टीम ने 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वही तीन मौका पाकर फरार हो गए.

पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई

जिले के देहात चंबल और यमुना किनारे बसे गांव में बड़े स्तर पर साइबर ठगी ग्रामीण युवाओं द्वारा किया जा रहा है, जिस पर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसी ही कार्रवाई पुलिस औरसाइबर सेल टीम द्वारा सोमवार को देखने को मिली.

यहां थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के चंबल किनारे बसे क्षेत्र के गांवभगतनपुरा, मझटीला, पुरागुमान सिंह में हेलो गैंग के सदस्यों द्वारा देश के कई राज्यों दिल्ली उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात,हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड आदि के लोगों से ऑनलाइन साइबर ठगी की जा रही थी.

10 लोगों पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने 10 लोगों पर कार्रवाई की. जिनमें से 7 ठगी करने वाले हेलो गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. वहीं तीन ठग फरार बताए गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से 14 मोबाइल फोन, 15 सिमकार्ड, जरूरी सामान बरामद किया.

विज्ञापन निकाल कर देते हैं लालच

यह लोग देश के कई राज्यों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और अखबारों में विज्ञापन निकाल कर लोगों को नौकरी देने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे.

यह पकड़े गए

पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले सोनू शर्मा, सत्यवीर सिंह, वीरभान सिंह, लव कुश, ओमकार, अमोल सिंह, धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है. वहीं धर्मेंद्र, अशोक, विजय कुमार मौका पाकर भाग गए. पुलिस इनको गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ेंःगुड़िया मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने CBI को जारी किया नोटिस, 2 मार्च को अगली सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details