छात्रा की रैंगिंग के खिलाफ SFI ने कोटशेरा कॉलेज में दिया धरना, कॉलेज प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
SFI नें अपनी की मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को छात्र संगठन ने कोटशेरा कॉलेज में प्रिंसिपल का घेराव करने के साथ जमकर प्रदर्शन किया.
शिमला: राजधानी के कोटशेरा कॉलेज में SFI नें अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्र संगठन का आरोप है कि कॉलेज प्रिंसिपल एवीबीपी का समर्थन कर रहे हैं.
एसएफआई के राज्य अध्यक्ष विक्रम कायथ ने कॉलेज प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों 23 जुलाई को कोटेशरा कॉलेज में एक छात्रा की रैगिंग की गई थी और जब छात्रा अपनी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंची तो उसकी बात सुनने की जगह उलटा पीड़ित छात्रा को मजबूर किया जा रहा थी कि वह अपना माइग्रेशन किसी दूसरे कॉलेज मे करवा लें.