शिमलाःकोरोना को मात देने के लिए हिमाचल में टीकाकरण जारी है, लेकिन वैक्सिन लगाने के बाद भी पॉजिटिव आ रहे डॉक्टरों ने अधिकारियों की चिंताए बढ़ा दी है. आईजीएमसी में एक महिला डॉक्टर वैक्सीन की 2 डोज लेने के बाद भी पॉजिटिव आई है. महिला डॉक्टर को कब-कब वैक्सीन लगी थी इसको लेकर अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
हालांकि महिला डॉक्टर को आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद क्या मरीज लगातार पॉजिटिव आएंगे या नहीं यह एक जांच का विषय भी बन चुका है. हैरानी की बात है कि दो डोज लेने के बाद भी डॉक्टर ही पॉजिटिव आ रहे हैं. हिमाचल में इसे पहले भी कोरोना वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं. इससे पहले सोलन और शिमला में डॉक्टर कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना के आए नए 167 पॉजिटिव मरीज
प्रदेश में कोरोना के बुधवार को 167 नए मामले आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर 13, हमीरपुर 18, कांगड़ा 33, किन्नौर 3, कुल्लू2, मंडी 5, शिमला 15, सिरमौर 11, सोलन 25 व ऊना के 42 मरीज शामिल है. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 60,036 पहुंच गया है. वर्तमान में 935 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं 58, 089 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है. वहीं 1 मरीज ऐसा है, जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चला गया है. प्रदेश में अभी तक कुल 11,76,320 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 11,15,763 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है. अभी तक प्रदेश में 998 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोरोना की पहली डोज लगाई है. उन्होंने लोगों को संदेश दिया है कि वे कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए आगे आएं और कोरोना का टीका लगाएं.
ये भी पढ़ें:सांसद रामस्वरूप शर्मा से आखिरी मुलाकातें...सीएम जयराम की जुबानी