हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद रोहड़ू में गाड़ियों के थमे पहिए, कई जगहों पर फंसी HRTC बसें

बर्फबारी के बाद रोहड़ू में गाड़ियों की आवाजाही थम गई है. सोमवार को भी जुब्बल, खड़ापत्थर समेत कई स्थानों पर गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल बंद रही. कई स्थानों पर अभी एचआरटीसी की बसें बर्फ के बीच फंसी हुई हैं.

Snowfall in Rohru
फोटो

By

Published : Dec 28, 2020, 5:15 PM IST

रोहड़ूः प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों रोहड़ू, खड़ापत्थर, जुब्बल, खदरला के साथ चिड़गांव में भारी बर्फबारी हुई है. रविवार रात को हुई बर्फबारी के बाद कई स्थानों पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रोहड़ू, जुब्बल, खड़ापत्थर समेत कई स्थानों पर गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल बंद रही.

बर्फबारी से रोहड़ू उपमंडल की कई सड़कें प्रभावित
बस अड्डा प्रभारी रोहड़ू ने जानाकारी देते हुए बताया कि रोहड़ू उपमंडल की कई सड़कें बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि कई ऊंचे स्थानों पर एचआरटीसी की बसें फंस हुई हैं. बर्फबारी कम होने के बाद ही बसों को जल्द निकालने का काम शुरू किया जाएगा. खदरला, सुंगरी और रामपुर जाने वाली सड़कें बंद हैं.

बागवान-किसान खुश

बर्फबारी के बाद किसानों और बागवानों के चेहरे खिल गए हैं. सेब की फसल के जरूरी चिलिंग आवर्स भी बर्फबारी के बाद मिलेंगे. ऐसे में अब बागवानों ने अपने बगीचों में काम कर पाएंगे. वहीं, खेतों में नमी होने के कारण भी फसल की अच्छी पैदावार होने की संभावना बनी रहती है. उद्यान अधिकारी रोहड़ू कुशल मेहता ने कहा कि ये बर्फ आगे चलकर बागवनी के लिए उपयुक्त रहेगी.

ये भी पढे़ंः-देशभर में छाई लाहौल की नन्हीं निकिता, भारत सरकार के इस पुरस्कर के लिए हुआ चयन

ABOUT THE AUTHOR

...view details