शिमला: भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस से देश के अलग-अलग हिस्सों में अबतक 9 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातर बढ़ रही है. हिमाचल में भी कोरोना वायरस से 2 लोग संक्रमित हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने हिमाचल में लॉकडाउन की घोषणा की है.
सीएम जयराम ठाकुर लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा कि हिमाचल में राशन और दवाओं की कोई कमी नहीं है. कोरोना वायरस से बचने के लिए परहेज ही बेहतर उपाय है. सीएम ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए हिमाचलवासियों का आभार भी जताया है. लॉकडाउन के दौरान ट्रेजरी और बैंक खुले रहेंगे.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सोमवार को बजट सत्र एक दिन में ही समेट दिया. कोरोना वायरस के चलते विधानसभा की कार्रवाई भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सीएम ने कहा लॉकडाउन के दौरान ट्रेजरी और बैंक खुले रहेंगे. जिला कांगड़ा में दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला में रविवार को ही लॉकडाउन कर दिया गया था.