शिमला: बुधवार को हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा क्या दिया हिमाचल ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के कांग्रेसियों के हाथ मानो बटेर लग गया. हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग में सामने आए घूसकांड के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए इसे महामारी में मुनाफाखोरी का नाम देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
एमपी कांग्रेस के इस ट्वीट को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि ''क्या यह साहस वीडी शर्मा, शिवराज और उनके परिवारजनों के भ्रष्टाचार पर दिखायेंगे ? देखते हैं.
बता दें कि वीडी शर्मा मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हैं और दिग्विजय सिंह ने बिंदल के इस्तीफे का हवाला देकर मध्यप्रदेश बीजेपी और शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
वहीं, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी बिंदल के इस्तीफे के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि ''शर्मनाक, कोरोना महामारी आमजन के लिए आपदा है, लेकिन कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार की फसल काटने का समय है.
दरअसल हिमाचल में बीते दिनों 43 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें 5 लाख रुपये के लेन-देन की बात हो रही थी और इस ऑडियो में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अजय गुप्ता की आवाज थी. जिसके बाद मामला विजिलेंस तक पहुंचा और विजिलेंस ने अजय गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद कोर्ट ने फिलहाल अजय गुप्ता को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.