शिमला: जिला के सील्ड रोड पर गाड़ी ले जाने को लेकर वकीलों ने हाईकोर्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को तीसरे दिन भी कोर्ट में कामकाज ठप रहा और वकील सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सरकेक ने बताया कि सील्ड सड़कों पर परमिट चहेतों को जारी किया जाता है और जिन्हें रोज उसी सड़क से जाना होता है, उन्हें परमिट नहीं दिया जाता है.
सील्ड रोड पर गाड़ी ले जाने को लेकर वकीलों ने खोला मोर्चा, डीसी ऑफिस के बाहर दिया धरना - DC Office
बुधवार को तीसरे दिन भी कोर्ट में कामकाज ठप रहा और वकील सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सरकेक ने कहा कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
सील्ड रोड पर गाड़ी ले जाने को लेकर वकीलों ने खोला मोर्चा
उन्होंने कहा कि इन सब के चलते आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राजीव सरकेक ने कहा कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन पर ऊना पुलिस 'इन एक्शन', स्वां नदी से 8 टिप्पर समेत 6 लोग गिरफ्तार