शिमला:प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के एडवोकेट जनरल की नियुक्ति कर दी है. अनूप रतन हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के नए एडवोकेट जनरल बनाए गए हैं. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इससे पहले पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के समय में अनूप रतन 2013 से 2017 तक अत्तिरिक्त एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं. अनूप रतन साल 1998 से प्रदेश उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने 1995 से 1998 तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है. ( Advocate General Anoop Rattan) (Advocate General Of Himachal Govt)
अनूप रतन होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के एडवोकेट जनरल, सरकार ने की अधिसूचना जारी - shimla news hindi
प्रदेश सरकार ने अनूप रतन को हिमाचल प्रदेश का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया है. मंगलवार देर शाम को गृह विभाग की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है. ( Advocate General Anoop Rattan )
छोटा शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल निवासी अनूप कुमार रतन मूल रूप से जिला ऊना के अंब से संबंध रखते हैं. पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय अनूप कुमार रतन अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त थे. महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति होने के बाद अब जल्द ही अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता की नियुक्ति का भी रास्ता साफ हो गया है. अनूप कुमार रतन को प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट के समक्ष मामलों की पैरवी करने के लिए एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है. अनूप रतन ने वर्ष 1998 में प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेने के बाद वकालत शुरू की थी. इसके बाद इन्होंने प्रदेश उच्च न्यायालय में कानून की सभी शाखाओं का अध्ययन किया. अनूप के पिता भी अंब में बतौर अधिवक्ता वकालत कर रहे हैं.