शिमला:करीब नौ महीने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान एडवांस स्टडी के द्वार खुलने जा रहे हैं. संस्थान पूरी एहतियात के साथ संस्थान को पर्यटकों के लिए खोलने जा रहा है. हालांकि संस्थान कोरोना के चलते मार्च से पर्यटकों और लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.
अब अनलॉक के बाद सब कुछ खोल दिया गया था, लेकिन एडवांस स्टडी को आम लोगों के लिए नहीं खोला गया था. वहीं, अब दिसंबर के पहले हफ्ते में अब संस्थान को लोगों की आवाजाही के लिए खोलने की तैयारी में है.
हर साल दो लाख से ज्यादा आते हैं पर्यटक
एडवांस स्टडी में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. एडवांस स्टडी के निदेशक मकरंद आर. परांजपे ने कहा कि कोरोना के चलते संस्थान को मार्च से ही आम लोगों और पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया था और अब कोविड से बचाव के जो सुरक्षा मानक तह किए जा रहे हैं, उसे ध्यान में रख कर खोला जाएगा.