हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगी एडवांस स्टडी, एक हफ्ते में जारी हो सकती है अधिसूचना - एडवांस स्टडी शिमला न्यूज

करीब नौ महीने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान एडवांस स्टडी के द्वार खुलने जा रहे हैं. संस्थान पूरी एहतियात के साथ संस्थान को पर्यटकों के लिए खोलने जा रहा है. अब दिसंबर के पहले हफ्ते में अब संस्थान को लोगों की आवाजाही के लिए खोलने की तैयारी में है.

IIAS Shimla
IIAS Shimla

By

Published : Nov 29, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 11:00 PM IST

शिमला:करीब नौ महीने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान एडवांस स्टडी के द्वार खुलने जा रहे हैं. संस्थान पूरी एहतियात के साथ संस्थान को पर्यटकों के लिए खोलने जा रहा है. हालांकि संस्थान कोरोना के चलते मार्च से पर्यटकों और लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.

अब अनलॉक के बाद सब कुछ खोल दिया गया था, लेकिन एडवांस स्टडी को आम लोगों के लिए नहीं खोला गया था. वहीं, अब दिसंबर के पहले हफ्ते में अब संस्थान को लोगों की आवाजाही के लिए खोलने की तैयारी में है.

वीडियो.

हर साल दो लाख से ज्यादा आते हैं पर्यटक

एडवांस स्टडी में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. एडवांस स्टडी के निदेशक मकरंद आर. परांजपे ने कहा कि कोरोना के चलते संस्थान को मार्च से ही आम लोगों और पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया था और अब कोविड से बचाव के जो सुरक्षा मानक तह किए जा रहे हैं, उसे ध्यान में रख कर खोला जाएगा.

संस्थान में हर साल दो लाख से अधिक पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसे में यहां संक्रमण न फैले इसको देखते हुए बन्द रखा गया था और अब सरकार द्वारा जारी एसओपी के तहत खोला जाएगा और गेट पर स्क्रीनिंग के बाद ही पर्यटकों को संस्थान में आने की अनुमति दी जाएगी.

1884 में हुआ था निर्माण

बता दें कि शिमला में स्तिथि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान है. संस्थान के भवन की ऐतिहासिकता भव्य वास्तु कला और प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए हर साल लाखों सैलानी आते हैं. अग्रेजों ने 1884 में इस भवन का निर्माण किया था.

पढ़ें:संजौली का इंजन घर सील, एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना संक्रमित

पढ़ें:कोरोना को लेकर निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

Last Updated : Nov 29, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details