हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में छात्रों की एडमिशन शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान

हिमाचल प्रदेश के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों की एडमिशन शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर राजकीय पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर में छात्र एडमिशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए छात्रों की एडमिशन करवाई जा रही है.

सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में एडमिशन
सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में एडमिशन

By

Published : Jul 24, 2020, 4:03 PM IST

रामपुर/शिमला:हिमाचल प्रदेश के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में छात्रों की एडमिशन शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर राजकीय पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर में भी छात्र एडमिशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूलों में 6वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की एडमिशन शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी केवल 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को बुलाकर एडमिशन करवाई जा रही है. प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए छात्रों की एडमिशन करवाई जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इन छात्रों की एडमिशन खत्म होने के बाद अन्य कक्षाओं के छात्रों की एडमिशन की तिथि निर्धारित की जाएगी, जिसके बाद वह स्कूल में आकर एडमिशन ले पाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रधानाचार्य ने बताया कि 3 दिन साइंस, 3 दिन कॉमर्स और 3 दिन आर्ट्स के छात्रों को एडमिशन के लिए बुलाया जा रहा है. छात्रों को अभिभावकों के बिना स्कूल आने के लिए कहा गया है, जिससे स्कूल में भीड़ इकट्ठा न हो. सभी अध्यापकों को 31 जुलाई तक एडमिशन पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एडमिशन के लिए छात्र स्कूल में आना शुरू हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:बस किराए में की बढोतरी करना जनविरोधी

ये भी पढ़ें:भोरंज में होम क्वारंटाइन का नियम तोड़ने पर मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details