हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीमा कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन लिए जा रहे है आवेदन - सीमा कॉलेज

सीमा कॉलेज में अगले सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कॉलेज में इस बार एडमिशन ऑनलाइन ली जा रही है. इसके चलते भारी संख्या में छात्र प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. कोरोना काल के चलते इस बार सीमा कॉलेज में छात्रों की संख्या बढ़ने वाली है .

Seema College
सीमा कॉलेज

By

Published : Jul 17, 2020, 7:52 PM IST

रोहड़ू/शिमला:रोहड़ू के स्नातकोतर महाविद्यालय सीमा कॉलेज में अगले सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कॉलेज में इस बार एडमिशन ऑनलाइन ली जा रही है. कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए हर तरह के इंतजाम कर दिए हैं.

इसके चलते भारी संख्या में छात्र प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. कोरोना काल के चलते इस बार सीमा कॉलेज में छात्रों की संख्या बढ़ने वाली है. बी प्लस ग्रेडिंग वाले कॉलेज मे इस बार जुब्बल, रामपुर, शिमला जिला के अन्य क्षेत्र से छात्र प्रवेश पाने के लिए आवेदन कर रहे है. इस वक्त बीएससी, बी कॉम समेत कई विषयो में प्रवेश दिया जा रहा है.

वीडियो

यह क्षेत्र के रोहड़ू से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये कॉलेज अब, मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान, बीसीए, पीजीडीसीए, इग्नू और विभिन्न ऐड-ऑन पाठ्यक्रम होने के साथ एक पूर्ण विकसित संस्थान के रूप में उभरा है. वर्तमान कॉलेज परिसर में प्रशासनिक ब्लॉक, कला और विज्ञान ब्लॉक, ऑडिटोरियम- सह-पुस्तकालय, लड़कियों और लड़कों के छात्रावास, खेल का मैदान, स्टाफ क्वार्टर और अन्य उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे हैं.

आज कॉलेज 2 हजार से ज्यादा छात्र वा छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ब्रजेश चौहान ने कहा कि सीमा कॉलेज में ऑनलाइन दाखिले शुरू हो गए हैं. इस बार सोलन, चंडीगड़ और बहारा जाने वाले ज्यादातर छात्र भी यहां दाखिले ले रहे हैं. इसके चलत छात्रों की संख्या बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:शिमला DC को छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन, कोरोना काल में छात्र समस्याओं पर मांगा समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details