शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हजारों छात्र-छात्राओं को 11वीं और12वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान जो भी बच्चे 11वीं और12वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया से दाखिला ले सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि दाखिले की इस प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
शिक्षा विभाग की ओर से 11वीं और 12वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है. इस तय समय सीमा के अंदर ही छात्रों को प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऑनलाइन एडमिशन के साथ ही छात्र- छात्राओं को ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है. जिन स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले की सुविधा नहीं है, वहां पर अभिभावक स्कूल में ही अपने बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं.