HPU ने कॉलेजिस में बढ़ाई प्रवेश की तिथि, इस दिन होगी लास्ट डेट - एचपीयू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय नें प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश के लिए तिथि को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है. प्रदेश के कॉलेजों में अब छात्रों को 31 जुलाई तक प्रवेश मिलेगा. HPU की ओर से छात्रों की मांग पर कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया गया है.
शिमला: यह दूसरी बार है जब एचपीयू ने प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया है. इससे पहले भी इस तिथि को बढ़ाकर एचपीयू प्रशासन की ओर से 20 जुलाई किया गया था. हालांकि प्रदेश के कॉलेजों में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत यूजी कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया 28 जून तक की तय की गई थी, लेकिन जिन छात्रों की जमा दो में कंपार्टमेंट थी, उन छात्रों को प्रवेश का मौका कॉलेजों में नहीं मिल पाया है. ऐसे में इन छात्रों को प्रवेश का अवसर देने के लिए प्रवेश तिथि को 20 जुलाई किया गया था और अब एक बार फिर से इसे बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया गया है.