हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जल्द हो सकता है बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दिल्ली से लौटने के बाद CM करेंगे कैबिनेट बैठक - शिमला

सूत्रों की माने तो अब जल्द ही प्रशासनिक फेरबदल के आदेश जारी हो सकते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आजकल दिल्ली में हैं और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण के बाद ही शिमला लौटेंगे.

फाइल फोटो

By

Published : May 28, 2019, 11:50 AM IST

Updated : May 28, 2019, 4:28 PM IST

शिमलाः मंत्रिमंडल में बदलाव से पहले प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इससे संबंधित फाइल भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास दिल्ली पहुंचा दी गई है.

फाइल फोटो

सूत्रों की माने तो अब जल्द ही प्रशासनिक फेरबदल के आदेश जारी हो सकते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आजकल दिल्ली में हैं और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण के बाद ही शिमला लौटेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश के कई आला नेता और संगठन के पदाधिकारी आजकल दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं.

इसके अलावा प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी भी दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है. जल्द ही प्रदेश प्रशासन में बड़ा फेरबदल हो सकता है. वहीं, लोकसभा चुनाव के बाद किशन कपूर और अनिल शर्मा के विभागों का कामकाज फिलहाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास ही रहेगा. इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी जल्द होने की संभावना है.

लंबे समय तक चुनाव आचार सहिंता लगने से काफी दिनों से कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई है. इसलिए जून के पहले सप्ताह में ही कैबिनेट की बैठक होने की संभावना है और बैठक के लिए एजेंडों की भरमार होना स्वाभाविक है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की तरफ से कैबिनेट बैठक के लिए तारीख निश्चित नहीं की गई है.

पढ़ेंः फर्जी फेसबुक आईडी से विधायक के खिलाफ डाली पोस्ट, पुलिस में शिकायत दर्ज

Last Updated : May 28, 2019, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details