शिमला:आईजीएमसी में पैट ब्लॉक बनाने के लिए सरकार ने बजट को लेकर प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. स्कैन मशीन का शिलान्यास के बाद अब इसे लगाने से लेकर अन्य कार्यों के लिए मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मार्च महीने में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी ) में 45.68 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले पहले पीईटी ब्लॉक की आधारशिला रखी थी.
पैसे और समय की बचत होगी:उन्होंने 21 करोड़ रुपए की पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) सीटी मशीन, 9 करोड़ रुपए स्पैक्ट सीटी मशीन के लिए व 15.68 करोड़ रुपए की राशि निर्माण कार्यों के लिए आधारशिला रखी थी. पीईटी की सुविधा प्रदेश में प्राप्त होने से लोगों के पैसे और समय की बचत होगी. पीईटी ब्लॉक का कार्य पूरा हो जाने के बाद यह कार्डियोलॉजी, मनोचिकित्सा, यूरोलॉजी और अन्य विभागों के अलावा कैंसर का पता लगाने, प्रतिक्रिया और फॉलोअप की सुविधा प्रदान में सहायक होगा.