रामपुर:अंतरराष्ट्रीय लवी मेला इस बार सूक्ष्म स्तर पर ही मनाया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. मेला मैदान पांट बंगला ग्राउंड में व्यापारी अपने-अपने तंबू लगाने में जुट गए हैं. नगर परिषद ने मैदान को साफ-सुथरा रखने का जिम्मा उठाया हुआ है.
इसके अलावा पुलिस की एक टीम भी मैदान में मौजूद रहेगी. अधिक जानकारी देते हुए तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय लवी मेला सुक्ष्म तरीके से ही मनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों को अपने उत्पाद बेचने के लिए इस बार मौका दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के देखते हुए एहतियात के तौर पर मेला मैदान के मुख्य गेट पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौजूद रहेगी जो मैदान में आने वाले हर व्यक्ति की जांच करेगी. थर्मल स्कैनिंग और हाथों को सेनिटाइज करने के बाद ही मैदान में आने की अनुमति होगी.
उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लिए बाहर जाने का रास्ता अलग रहेगा. ऐसे में लोगों को कोरोना का खतरा भी नहीं रहेगा। प्रशासन और नगर परिषद ने मैदान में चूने से मार्किंग कर दी है, जहां व्यापारी अपनी इच्छा अनुसार बैठ पाएंगे. अच्छी बात यह है कि इस बार व्यापारियों के लिए मेले में बैठने की व्यवस्था निशुल्क है.
वहीं, कोरोना काल में रामपुर नगर परिषद को करोडो़ं रुपये का नुकसान हुआ है. मेला सही तरीके से नहीं होने के कारण व्यापार पर भी बूरा असर पड़ा है. अभी तक मेला ग्राउंड खाली पड़ा है. इक्का-दुक्का व्यापारी ही मेले में पहुंचे हुए हैं.