रामपुर:हिमाचल में आई आपदा अपने पीछे गहरे जख्म छोड़कर गई है. बाढ़ के बाद अब तक प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य नहीं हुई है. शासन प्रशासन धीरे-धीरे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने आपदा प्रभावित रामपुर बुशहर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान जब टीम अडडू पंचायत पहुंची तो, वहां एक बुजुर्ग महिला ग्राम प्रधान से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी. महिला ने बताया कि इस आपदा में उसका सब कुछ तबाह हो गया. अब वह कैसे जिएगी.
सोमवार को ननखरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत अडडू में प्रशासन की टीम ने दौरा किया. इस दौरान टीम ने विभिन्न गांव का दौरा किया और आपदा प्रभावित लोगों का हालचाल जाना. वहीं, जब तहसीलदार ननखरी गुरमीत नेगी और ग्राम पंचायत प्रधान पिंकू खुंद मौजूद रहें. जब प्रशासन की टीम अडडू गांव में पहुंची तो यहां एक बुजुर्ग महिला घुमी देवी (68) प्रशासन की टीम को देखकर भावुक हो गई. वहीं, घुमी देवी पंचायत प्रधान से लिपटकर कर रोने लगी. बुजुर्ग महिला को रोता देख वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया.