हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर में दुकानें के बाहर अतिक्रमण पर कार्रवाई, प्रशासन ने लगाई येलो लाइन - चैत्र नवरात्रे

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में मंदिर प्रशासन मंदिर क्षेत्र में येलो लाइन लगवाई है. मंदिर प्रशासन के द्वारा पूरे नयना देवी क्षेत्र में येलो लाइन लगाई गई और दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे इस यलो लाइन से आगे रखा अपना सामान हटा लें. दुकानदारों ने भी प्रशासन के निर्देशों को मानते हुए अपना सामान येलो लाइन से अंदर कर लिया.

shopkeepers in Nayana Devi area
फोटो.

By

Published : Apr 17, 2021, 4:22 PM IST

बिलासपुरःविश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में अतिक्रमण रोकने के लिए मंदिर प्रशासन ने कार्रवाई की है. अक्सर दुकानदार अपना सामान दुकानों के बाहर तक सजा देते थे. इसके कारण रास्ता तंग होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने दुकानों के बाहर येलो लाइन लगाकर दुकानदारों को इस लाइन के पीछे ही सामान रखने की हिदायत दी है.

दुकानदारों ने भी प्रशासन के निर्देशों को मानते हुए अपना सामान येलो लाइन से अंदर कर लिया. जिससे कई दिनों से चल रहा दुकानदारों और प्रशासन के बीच में गतिरोध अब समाप्त होता दिखाई दे रहा है.

वीडियो.

दुकानों का किया निरीक्षण

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में चैत्र नवरात्रों के दौरान प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को अपना समान सड़क से हटाने के निर्देश जारी किए गए. जिसके तहत जिला प्रशासन मंदिर न्यास की तरफ से मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद की अगुवाई में पूरे क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण किया गया और दुकानदारों को हिदायत दी कि वह अपना सामान पीछे हटा लें.

दुकानदारों ने किया प्रशासन का सहयोग

चैत्र मेला के दौरान दुकानदारों ने जहां पर अपना सामान पीछे हटा लिया है. वहीं पर उन्होंने प्रशासन के निर्देशों का भी पालन किया है. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन के निर्देशानुसार उन्होंने अपना समान हटा लिया है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर: जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग ने चलाया अभियान, हटाई जा रही हैं चीड़ की पत्तियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details