शिमला:प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद और अनलॉक के पांचवें चरण में प्रदेश की हसीन वादियों में लाइट, कैमरा और एक्शन का दौरा शुरू हो चुका है. मनाली, धर्मशाला और अन्य पर्यटन स्थलों पर बॉलीवुड के सितारे अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. शिमला भी इन सब से अछूता नहीं है. यहां भी एड फिल्मों से लेकर एल्बम, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग करने के लिए फिल्मी सितारे और एक्टर पहुंच रहे हैं.
वहीं, शिमला में शूटिंग करना आसान काम नहीं है. यहां शूटिंग की अनुमति अभी तक जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी जा रही है. जिला प्रशासन इस पूरे मामले में सख्ती दिखा रहा है. शूटिंग के लिए अनुमति पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट से दी जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से शिमला में शूटिंग से साफ इंकार किया जा रहा है.
जिला प्रशासन की शूटिंग के लिए अनुमति ना दिए जाने की वजह से ही शिमला में शूटिंग करने के लिए आने वाले एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर भी परेशान हो रहे हो रहे हैं. इससे सरकार का भी इस सख्ती के चलते नुकसान हो रहा है. प्रदेश में कोविड की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन कारोबार को हुआ है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री ही एक बड़ा माध्यम है, जो सरकार और पर्यटन को घाटे से उबार सकता है, लेकिन शूटिंग की अनुमति ना देकर सरकार अपना करोड़ों का नुकसान कर रही है.
शूटिंग होने से लोगों को मिलने वाले रोजगार को भी छीना जा रहा है. शिमला में बहल प्रोडक्शन के कॉर्डिनेटर विशाल बहल ने कहा कि बहुत से प्रोजेक्ट शिमला में शूट होने हैं, लेकिन जिला प्रशासन से अनुमति ना मिलना सबसे बड़ी बाधा बन रहा है. जिला प्रशासन शिमला में कहीं भी शूटिंग करने कि अनुमति ही नहीं दे रहा है, जबकि इस शूटिंग से रेवेन्यू नगर निगम, जिला प्रशासन और सरकार को आने के साथ ही स्थानीय कलाकारों और कामगारों को भी इससे रोजगार मिलता है.
विशाल बहल ने कहा कि शूटिंग के लिए राजधानी शिमला में पहुंच रहे लोग आवश्यक ना होने के बाद भी कोविड का टेस्ट करवा कर आ रहे हैं. साथ ही तय एसओपी का पालन कर रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन यहां शूटिंग की अनुमति प्रदान नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि आज से पहले शूटिंग की अनुमति पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट की ओर से ही दी जाती थी. इसमें जिला प्रशासन का कोई रोल नहीं था, लेकिन अब कोविड के बीच नियमों को बदल कर जिला प्रशासन की अनुमति को भी आवश्यक किया गया है. वहीं, जिला प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है.