हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू: नियमों की अवहेलना पर प्रशासन सख्त, 31 मई तक काटे 11774 चालान

कोरोना कर्फ्यू के दौरान 7 मई से 31 मई तक पुलिस विभाग ने फेस मास्क न पहनने पर कुल 11,774 चालान किए हैं. उल्लंघनकर्ताओं से 69 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. बाजार में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1,093 चालान किए गए एवं उल्लंघनकर्ताओं से कुल 12 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अतिरिक्त 44 अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं.

photo
फोटो

By

Published : Jun 3, 2021, 11:25 AM IST

शिमला:कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की सख्ती के बाद भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्ती बरत रही है. नियम तोड़ने पर पुलिस चालान काट रही है.

कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कटे चलान

कोरोना कर्फ्यू के दौरान 7 मई से 31 मई तक पुलिस विभाग ने फेस मास्क न पहनने पर कुल 11,774 चालान किए हैं. उल्लंघनकर्ताओं से 69 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. बाजार में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1,093 चालान किए गए एवं उल्लंघनकर्ताओं से कुल 12 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अतिरिक्त 44 अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं.

4 लाख 92 हजार रुपये जुर्माना वसूला

यातायात के दौरान कर्फ्यू के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 485 गाड़ियों के चालान करके कुल 4 लाख 92 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया और 6 अभियोग पंजीकृत किए गए. शादियों में निर्धारित सीमा से अधिक लोगों के इकट्ठा होने के पर 44 चालान किए गए. कुल 1 लाख 87 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस सन्दर्भ में 9 अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं.

2,994 पुलिस कर्मी संक्रमित

प्रदेश में अब तक कुल 2,994 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जिन में से कुल 2747 स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 241 अब भी होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं. अभी तक कुल 6 पुलिस कर्मचारियों की मौत हुई है, जिसमें चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस महानिदेशक की ओर से सभी पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए कडे़ निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने मामले की पुष्टि की हैं.

ये भी पढ़ें-5जी प्रौद्योगिकी के खिलाफ याचिका पर संक्षिप्त नोट दाखिल करें जूही चावला : Delhi HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details