हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: प्रशासन अलर्ट, DC ने शिमला में रिज मैदान पर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा - कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी को लेकर डीसी शिमला अमित कश्यप ने गुरुवार को रिज पर आकर सफाई व्यवस्था की जांच की.

Corona virus
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Mar 19, 2020, 4:34 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी को लेकर डीसी शिमला अमित कश्यप ने गुरुवार को रिज पर आकर सफाई व्यवस्था की जांच की. उन्होंने रिज और आसपास सेनिटाइजर छिड़काव और विशेष तौर पर सफाई रखने के निर्देश दिए.

डीसी अमित कश्यप ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर एतिहात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी तक शिमला में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. कोरोना प्रभावित देशों से यहां लौटे लोगों का सेंपल लिए गए है और अबतक सभी नेगेटिव आए है.

वीडियो.

डीसी अमित कश्यप ने कहा कि ऐतिहात के तौर पर लोगों को भीड़ भाड़ से दूर रहना चाहिए. इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. यहां तक की मंदिरों को भी बन्द कर दिया गया है. बाहर से आने वाले नेपालियों की भी जांच की जा रही है और संदिग्धों का चेकअप किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर डलहौजी प्रशासन अलर्ट, HRTC बसें सेनिटाइज करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details