शिमला: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी को लेकर डीसी शिमला अमित कश्यप ने गुरुवार को रिज पर आकर सफाई व्यवस्था की जांच की. उन्होंने रिज और आसपास सेनिटाइजर छिड़काव और विशेष तौर पर सफाई रखने के निर्देश दिए.
डीसी अमित कश्यप ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर एतिहात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी तक शिमला में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. कोरोना प्रभावित देशों से यहां लौटे लोगों का सेंपल लिए गए है और अबतक सभी नेगेटिव आए है.