हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मीटिंग से पहले जयराम सरकार ने किया फेरबदल, 8 जिलों के DC समेत 13 अफसरों के तबादले - etv bharat

लोकसभा चुनाव के दौरान बदले गए अमित कश्यप को फिर से डीसी शिमला नियुक्त किया गया है. जयराम सरकार ने आठ जिलों के डीसी के तबादले आदेश जारी किए हैं. इनमें शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, लाहुल-स्पीति व ऊना के डीसी के तबादले किए हैं.

कैबिनेट बैठक (फाइल)

By

Published : May 31, 2019, 10:47 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही और जयराम सरकार कैबिनेट मीटिंग से ठीक पहले हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसके साथ ही 8 जिलों के डीसी बदलने के साथ कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

कैबिनेट बैठक (फाइल)

लोकसभा चुनाव के दौरान बदले गए अमित कश्यप को फिर से डीसी शिमला नियुक्त किया गया है. जयराम सरकार ने आठ जिलों के डीसी के तबादले आदेश जारी किए हैं. इनमें शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, लाहुल-स्पीति व ऊना के डीसी के तबादले किए हैं.

पढ़ेंः वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संभाला कार्यभार, मोदी-शाह समेत हमीरपुर की जनता का जताया आभार

डीसी कुल्लू यूनुस को निदेशक टूरिज्म लगाया है. उनके पास निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा. डीसी कांगड़ा संदीप कुमार अब डीसी ऊना होंगे. डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति को डीसी कांगड़ा लगाया गया है. डीसी बिलासपुर विवेक भाटिया को डीसी चंबा, डीसी लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी को सचिव लोक सेवा आयोग में तैनाती दी है. वे एकता कपटा को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे.

डीसी हमीरपुर रिचा वर्मा को डीसी कुल्लू, डीसी चंबा हरिकेश मीणा को डीसी हमीरपुर, डीसी शिमला राजेश्वर गोयल को डीसी बिलासपुर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा एडीसी शिमला देवाश्वेता बानिक अब एमडी एचपीएमसी शिमला होंगी. उनके पास प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमाचल हॉर्टिकल्चर डेवेलपमेंट सोसाइटी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार होगा.

विशेष सचिव हेल्थ निपुण जिंदल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे. इसके अलावा एमडी नेशनल हेल्थ मिशन का भी अतिरिक्त कार्यभार भी उनको सौंपा गया है.

इसके अलावा एडिशनल रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटी कांगड़ा कमल कांत सरोच को डीसी लाहुल-स्पीति लगाया गया है. जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा मधु चौधरी के पास एडिशनल रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा.
ये भी पढ़ेंः इस दिन तक नहीं पकड़ पाएंगे मछली, बेचने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details