हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ मर्डर पर फूटा कंगना का गुस्सा, निकिता के लिए की ब्रेवरी अवॉर्ड की मांग - निकिता तोमर मर्डर केस

बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े हुई निकिता तोमर की हत्या मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है. ट्वीट करते हुए कंगना ने निकिता के साथ बर्बरता करने वालों को जेहादी बताया है. साथ ही कंगना ने निकिता के लिए ब्रेवरी अवॉर्ड देने की मांग की है.

kangana ranaut.
बल्लभगढ़ मर्डर केस पर फूटा कंगना का गुस्सा.

By

Published : Oct 28, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 7:16 PM IST

मुंबई:फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेहद गुस्से में हैं. उन्होंने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है. ट्वीट करते हुए कंगना ने निकिता के साथ बर्बरता करने वालों को जेहादी बताया है.

ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही हरियाणा के फरीदाबाद में तौसीफ नाम के एक व्यक्ति ने निकिता तोमर के अपहरण की कोशिश की थी, जब वह इसमें सफल नहीं हो पाया तो उसने उसकी हत्या कर दी. पूरे देश में इस मामले को लेकर काफी रोष है.

अब एकट्रेस कंगना रनौत ने भी तीखे लहजे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपियों को कड़ी सजा और निकिता तोमर के लिए अवॉर्ड की मांग की है. कंगना ने एक के बाद एक ट्वीट कर इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ट्वीट में कंगना ने लिखा, "जो फ्रांस में हुआ उससे पूरी दुनिया हैरान है, फिर भी इन जिहादियों को कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है एक हिंदू छात्रा को उसके कॉलेज के बाहर दिनदहाड़े गोली मार दी जाती है क्योंकि उसने इस्लाम कबूलने से इनकार कर दिया. तत्काल कार्रवाई की जरूरत है."

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, "निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है, जिहादी हत्यारा उसके प्यार में पागल था और उसे अपने साथ ले जाना चाहता था. अगर वह जीना चाहती तो वह उसकी हवस के आगे हार जाती, लेकिन उसने मरना पसंद किया. देवी निकिता हर हिंदू महिला की गरिमा और गौरव के लिए खड़ी हुईं."

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने निकिता तोमर की बहादुरी के लिए सरकार से उसे ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित करने की मांग की. "देवी निकिता ने जो किया वो जौहर सी कम नहीं, वो मिट गयी मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से बिनती करती हूँ की देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्डस से सुसज्जित किया जाए."

बता दें कि इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष व्यापत है. हरियाणा सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं, फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ सहित दूसरे आरोपी रेहान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details