शिमला:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश की महिला पुलिस कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगी. इसके अलावा ट्रैफिक नियंत्रण में भी सिर्फ महिलाएं अपनी सेवाएं देंगी. मतलब सोमवार को पूरे शहर की कमान महिलाओं के हाथ में होगी.
रिज मैदान पर ऐतिहासिक होगी महिला पुलिस की प्रस्तुति
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हिमाचल पुलिस महिलाओं के लिए विशेष कार्य्रकम करने जा रहा है. इसके लिए रिज मैदान और गेयटी थियेटर में तो कार्य्रकम होंगे ही. साथ में महिला पुलिस प्रदेश में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगी. एडीजीपी ने बताया कि इसके लिए सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
महिला दिवस के कार्यक्रम की राज्यपाल करेंगे अध्यक्षता
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर महिला पुलिस की ओर से एक समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यकम की अध्यक्षता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. यह पहली बार होगा कि रिज मैदान पर महिला पुलिस परेड के साथ अन्य करतब भी दिखाएंगी. महिला पुलिस की अलग-अलग झलक रिज पर दिखेगी.
1973 में प्रदेश पुलिस में सिर्फ 3 महिला पुलिसकर्मी
1973 की बात करें तो इस साल हिमाचल महिला पुलिस में सिर्फ 3 महिला पुलिसकर्मी थी. साल 2021 में यह संख्या बढ़कर 2,300 हो गई है. जिसमें 23 महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं. अब महिलाएं पुलिस भर्ती में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. आज के समय में सिर्फ कॉन्स्टेबल ही नही बड़े अधिकारी पद तक महिलाएं तैनात हैं.
2021 में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या पहुंची 2300
हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा 1971 में मिला और 1973 में पुलिस में मात्र 3 महिला कॉन्स्टेबल ही भर्ती हुई. 1975 में रेगुलर भर्ती हुई और संख्या 28 तक पहुंची. लेकिन अब जब हिमाचल स्वर्ण जयंती मना रहा है और महिला दिवस का अवसर भी है तो अब 2,300 महिला पुलिस विभिन्न जगह तैनात हैं जो अपनी ड्यूटी कर रही है. हिमाचल में 23 महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं जिसमें आईपीएस, एचपीएस, प्रोबेशन अधिकारी भी शामिल हैं.
2300 में से 23 महिलाएं अधिकारी पद पर नियुक्त
महिला पुलिस हिमाचल के 11 महिला पुलिस थानों में भी तैनात हैं जो महिलाओं को न्याय दिलाती हैं. महिला दिवस पर रिज पर आयोजित होने वाले समारोह की जानकारी देते हुए डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि 1973 में मात्र 3 महिला पुलिस थीं लेकिन अब 2300 महिला पुलिस हैं और 23 महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
स्वर्णिम जयंती के मौके पर ऐसा कार्यक्रम पहली बार होगा
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि महिला दिवस पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें महिला पुलिस कर्मियों के शौर्य को दर्शाया जाएगा. महिला सशक्तिकरण को लेकर कई प्रयासों को शो के माध्यम से दिखाया जाएगा. डीजीपी ने बताया कि स्वर्णिम जयंती के अवसर पर ऐसा कार्यक्रम पहली बार होगा.
बॉलीवुड ने दी हिमाचल प्रदेश महिला पुलिस को शुभकामनाएं
हिमाचल पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या और कामयाबी पर बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने वीडियो संदेश के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड हस्तियों में अभिनेता अनुपम खेर, आमिर खान, अभिनेत्री और बीजेपी सांसद गायक हंसराज हंस और अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:जन औषधि दिवस: पीएम ने की लाभार्थियों से बात, ठियोग की महिला ने जन औषधि केंद्र को बताया 'मोदी की दुकान'