शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से ताल्लुक रखने वाले मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने भाषा कला संस्कृति अकादमी के साहित्य कला संवाद के कारवां पड़ाव में वर्चुअली भाग लिया. इस दौरान अनुपम खेर ने अपने बचपन में शिमला में बिताए पलों को याद किया. अनुपम खेर ने कहा कि आज उन्हें जीवन में जो सफलता मिली है, उसमें पहाड़ों की रानी शिमला का बहुत बड़ा हाथ है.
खेर ने कहा कि बेहतरीन सालों की नींव शिमला की उर्वर भूमि में ही पड़ी थी. अनुपम खेर ने कहा कि पहाड़ों ने उनके जीवन में दृढ़ता और स्थिरता का भाव पैदा किया जिसकी वजह से उन्हें जीवन में सफलता मिली.
सफलता के बाद भी सादगी जरूरी
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों फिल्म और असंख्य पुरस्कार के बाद भी खैर अपने जीवन को का बड़ा अंतराल मानते हैं. वर्चुअल संबोधन में अपनी बात रखते हुए अनुपम खेर ने कहा कि यदि व्यक्ति मेहनत और सच्चाई के साथ कार्य करता है तो उसे अवश्य ही सफलता मिलती है.