हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कसी नकेल, फीस जमा करवाने का दबाव बनाने पर होगी कार्रवाई - आईसीएसई,

शिक्षा विभाग के निर्देशों को अनदेखा कर निजी स्कूल फिर से अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. मामले पर शिक्षा विभाग की ओर से सख्ती दिखाई गई है और शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव बनाता है तो उन पर विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Action will be taken against private schools
फीस जमा करवाने का दबाव बनाने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Apr 3, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 12:00 PM IST

शिमला: शिक्षा विभाग के निर्देशों को अनदेखा कर निजी स्कूल फिर से अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. हालांकि इससे पहले शिक्षा विभाग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए स्पष्ट कर दिया था कि निजी स्कूल 30 अप्रैल तक फीस जमा करवाने की तिथि को बढ़ाएं. बावजूद इसके निजी स्कूल अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं.

इस मामले पर शिक्षा विभाग की ओर से सख्ती दिखाई गई है और शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव बनाता है तो उन पर विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो.

इससे पहले भी शिक्षा मंत्री के आदेशों के तहत शिक्षा विभाग की ओर से सभी निजी स्कूलों को यह स्पष्ट किया गया था कि आईसीएसई, सीबीएसई और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूल 30 अप्रैल तक फीस जमा करवाने की अवधि को बढ़ाएं, लेकिन अब एक बार फिर से निजी स्कूल एसएमएस के जरिए अभिभावकों को फीस जमा करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं.

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से सभी निजी स्कूलों को यह चेतावनी दी गई है कि अगर लॉकडाउन की स्थिति में भी निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव बनाते हैं तो स्कूलों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर विभाग की ओर से चेतावनी पत्र भी निजी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं.

बता दें कि इससे पहले भी निजी स्कूलों ने अभिभावकों को यह निर्देश जारी किए थे कि वह 30 मार्च तक बच्चों की फीस जमा करवाएं. इसके बाद छात्र अभिभावक मंच ने इस मामले पर शिक्षा विभाग और सरकार से संज्ञान लेने की मांग की थी और सरकार ने इस तिथि को 30 अप्रैल तय करने के लिए आदेश जारी किए थे

Last Updated : Apr 3, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details