हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में प्रशासन की पैनी नजर, खिलौने की दुकान में सब्जी बेचने पर मामला दर्ज - lockdown news himachal

ठियोग में कुछ दुकानदार सब्जी की आड़ में गैर कानूनी ढंग से दुकान खोल रहे हैं. जिनके ऊपर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. वहीं, प्रशासन भी बाजार और व्यापारियों पर पूरी नजर बनाए हुए है.

Action on shopkeeper for selling vegetables in toy store
ठियोग में प्रशासन की पैनी नजर

By

Published : Apr 20, 2020, 8:43 PM IST

ठियोग: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में प्रशासन ने कुछ एक दुकानों को खोलने की अनुमति जारी की है. ऐसे में कुछ व्यापारी अपनी दुकानें खोलने के लिए अपना व्यवसाय बदल रहे हैं, लेकिन अधिकतर व्यापारी सरकार की ओर से जारी निर्देशो का पालन करते हुए अपनी दुकानें बंद रख रहे हैं. वहीं, प्रशासन भी बाजार और व्यापारियों पर पूरी नजर बनाए हुए है.

ठियोग में एक खिलाने की दुकान पर व्यवसायी ने सब्जी बेचना शुरू कर दिया था, लेकिन बाजार में औचक निरीक्षण करने निकले ठियोग के नायब तहसीलदार अनिल सूद को इस बात की भनक लग गई और और मौके पर मौजूद कुछ अन्य व्यापारियों ने भी इस बात का विरोध किया. ऐसे में स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन ने दुकनदार से पूछताछ की. इस दौरान व्यापारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान ठियोग की फूड इंस्पेक्टर रंजना सूद भी मौके पर पहुंची और उन्होंने रेट लिस्ट, सब्जी के बिल और सब्जी बेचने की औपचारिकता न दिखाए जाने पर दुकानदार का चालान किया. वहीं मौके पर आई पुलिस ने भी मामला दर्ज किया. वहीं, मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर रंजना सूद ने कहा कि प्रशासन की ओर से आम जनता की सुविधा के लिए प्रतिदिन सब्जी के रेट जारी किए जाते हैं. जिसका अधिकतर दुकनदार पालन कर रहे हैं, लेकिन आज यह जो मामला उनके ध्यान में आया है इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है और दुकानदार के पास सब्जी के बिल और रेट लिस्ट न होने पर जुर्माना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details