शिमला: शहर में असुरक्षित भवनों पर नगर निगम ने करवाई शुरू कर दी है. असुरक्षित भवनों को खाली करने के लिए बार-बार नोटिस देने के बाद भी लोग इन्हें खाली नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब नगर निगम ने इन भवनों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने का फैसला लिया है.
शहर में करीब तीन सौ भवन ऐसे है जिनकी हालत खस्ता हो चुकी है और इनमें से कई भवन ऐसे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं. हालांकि नगर निगम ने अभी तक 60 भवनों को असुरक्षित घोषित किया है और इन भवनों में रह रहे लोगों को भवन खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है, लेकिन भवनों में रह रहे लोग खाली नहीं कर रहे हैं. वहीं नगर निगम ने इन भवनों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने का फैसला लिया है. निगम की महापौर ने भी शहर में निरिक्षण किया था.