हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश के बाद शोरूम के पूर्व कर्मी ने डिलीट किया 60 लाख का डाटा, आरोपी गिरफ्तार - शिकायत

जोगिंद्रनगर में गाड़ियों के खरीद फरोख्त का डाटा डिलीट कर नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. साइबर सेल शिमला में दर्ज हुई थी शिकायत.

cyber crime

By

Published : Aug 7, 2019, 7:30 PM IST

शिमलाः प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. जोगिंद्रनगर में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने गाड़ियों के खरीद-फरोख्त का डाटा डीलीट कर 60 लाख का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में जोगिंद्रनगर स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में काम करता था और किसी कारणों से उसे वहां से निकाल दिया था. इसी रंजिश में उसने गाड़ियों की खरीद से जुड़ा डाटा डीलीट कर दिया, जिससे कंपनी को 60 लाख नुकसान हो सकता था.

आपसी रंजिश के बाद शोरूम के पूर्व कर्मी ने डिलीट किया 60 लाख का डाटा

गोयल प्रबंधक निदेशक को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल शिमला में दर्ज करवाई. मामला दर्ज होते ही साइबर अपराध विभाग के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने जांच शुरू की.
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि हमीरपुर के भोरंज निवासी संजीव कुमार ने मोबाइल से ही कंपनी के बिलिंग डाटाबेस से मार्च 2019 की गाड़ियों की बिलिंग को डिलीट किया.

ये भी पढे़ंः 108 वर्ष की उम्र में भी तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं देवकी नंद, 6 भाषाओं का रखते हैं ज्ञान

डीएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं साइबर विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि अपने विभाग, संस्था, ऑफिस में कम्प्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारी पर नजर रखें और अपने ई-मेल, वेबसाइट के पासवर्ड को गुप्त रखे और समय-समय पर बदलते रहें.

ये भी पढे़ंःपूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, आईजीएमसी में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details