शिमलाः प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. जोगिंद्रनगर में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने गाड़ियों के खरीद-फरोख्त का डाटा डीलीट कर 60 लाख का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में जोगिंद्रनगर स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में काम करता था और किसी कारणों से उसे वहां से निकाल दिया था. इसी रंजिश में उसने गाड़ियों की खरीद से जुड़ा डाटा डीलीट कर दिया, जिससे कंपनी को 60 लाख नुकसान हो सकता था.
गोयल प्रबंधक निदेशक को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल शिमला में दर्ज करवाई. मामला दर्ज होते ही साइबर अपराध विभाग के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने जांच शुरू की.
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि हमीरपुर के भोरंज निवासी संजीव कुमार ने मोबाइल से ही कंपनी के बिलिंग डाटाबेस से मार्च 2019 की गाड़ियों की बिलिंग को डिलीट किया.