हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - शिमला में शादी का झांसा देकर रेप

शिमला में शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी ख़बर. (Rape Pretext Marriage In Shimla) (Rape case registered in shimla)

शिमला में शादी का झांसा देकर युवती से रेप
शिमला में शादी का झांसा देकर युवती से रेप

By

Published : Feb 7, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 1:49 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन इस तरह के मामले दर्ज हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला के बालूगंज थाने का है जहां एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

क्या है मामला- पीड़ित युवती के मुताबिक आरोपी युवक पिछले करीब 3 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. युवती के मुताबिक दोनों की मुलाकात साल 2020 में हुई थी और इस दौरान शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि अब जब वो युवक से शादी की बात कहती है तो आरोपी शादी से साफ इनकार कर रहा है.

आरोपी युवक गिरफ्तार- पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ सोमवार को बालूगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर 28 साल के आरोपी युवक को सोमवार रात ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक का नाम रोहित है जो शिमला जिले के चनोग का रहने वाला है. जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. एएसपी रमेश के मुताबिक पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध- हिमाचल पुलिस द्वारा बीते दिनों जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में रेप के कुल 38 मामले सामने आए जबकि किडनैपिंग के 37, महिलाओं से क्रूरता के 14 समेत कुल 146 केस दर्ज हुए. जो बीते 5 सालों में सबसे कम है. साल 2018 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 223, साल 2019 में 212, साल 2020 में 235 और साल 2021 में 188 मामले दर्ज हुए.

साल 2018 में रेप के 40, साल 2019 में 62, साल 2020 में 54, साल 2021 में 57 और साल 2022 में 38 मामले दर्ज हुए थे.

ये भी पढ़ें:अस्पताल में चोरों ने काटी ऑक्सीजन पाइपलाइन, 20 बच्चों की अटकी सांसें

Last Updated : Feb 7, 2023, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details