हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला संदिग्ध मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार, युवती की कार में हुई थी मौत - शिमला न्यूज

महिला की कार में हुई संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि नर्स को उसके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतारा था.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 14, 2019, 10:20 PM IST

शिमला: रोहड़ू में एक निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स की चलती कार में हुई संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस जांच में सामने आया है कि नर्स को उसके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतारा था. मृतका के परिजनों हत्या का शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

आरोपी की पहचान रोहड़ू निवासी प्रवीण के रूप में हुई है. इससे पहले आरोपी की तरफ से पुलिस को बताया गया था कि महिला उसकी कार में थी और उसने जहर निगलकर खुदकुशी की है.ये मामला बीते मंलवार को पेश आया था, जब नर्स प्रवीण की कार में कहीं जा रही थी. युवती ने उस वक्त जहर खाया था जब वो प्रेमी के साथ थी. लड़की की हालत बिगड़ने के बाद युवक ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसमें पता चला कि दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना मंगलवार शाम की है कि जब युवक अपने प्रेमिका को कार में रोहड़ू से रामपुर ले जा रहा था. रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

रोहड़ू के डीएसपी सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. साक्ष्यों के आधार और पड़ताल के बाद आईपीसी की धारा 302 में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिमांड पर लेने के लिए अब युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details