शिमला: रोहड़ू में एक निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स की चलती कार में हुई संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस जांच में सामने आया है कि नर्स को उसके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतारा था. मृतका के परिजनों हत्या का शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
आरोपी की पहचान रोहड़ू निवासी प्रवीण के रूप में हुई है. इससे पहले आरोपी की तरफ से पुलिस को बताया गया था कि महिला उसकी कार में थी और उसने जहर निगलकर खुदकुशी की है.ये मामला बीते मंलवार को पेश आया था, जब नर्स प्रवीण की कार में कहीं जा रही थी. युवती ने उस वक्त जहर खाया था जब वो प्रेमी के साथ थी. लड़की की हालत बिगड़ने के बाद युवक ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था.