हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हल्याणा समाथला मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत - Accidents in shimla

हल्याणा समाथला मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

Accident in Halyana smathala road
हल्याणा समाथला मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Apr 21, 2020, 6:02 PM IST

रामपुर/शिमला: जिला शिमला के पुलिस चौकी सैंज के अंतर्गत वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.

मृतक की पहचान रणधीर मेहता(59) निवासी समाथला गांव के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार यह हादसा हल्याणा समाथला मार्ग पर हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि कार नंबर एचपी 62 सी 1026 ऊपर की सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

वहीं, पुलिस ने दोनों घायलों को रामपुर अस्पताल ले जाया गया है, जहां चालक रणधीर मेहता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि इनकी पत्नी अनीता मेहता(52) का इलाज रामपुर अस्पताल में चल रहा है.

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:प्रवासी मजदूरों को सुविधाएं नहीं मिलने पर सरकार से जवाब तलब, कल होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details