रामपुर/शिमला: जिला शिमला के पुलिस चौकी सैंज के अंतर्गत वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.
मृतक की पहचान रणधीर मेहता(59) निवासी समाथला गांव के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार यह हादसा हल्याणा समाथला मार्ग पर हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि कार नंबर एचपी 62 सी 1026 ऊपर की सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी.