शिमला: हिमाचल प्रदेश में एसीसी व अंबुजा सीमेंट प्लांट से जुड़े मामले (ACC and Ambuja Cement Dispute) में हिमाचल हाई कोर्ट (Himachal High Court) कल यानी शुक्रवार को फिर से सुनवाई करेगा. मामले के पक्षकारों ने गुरुवार को अदालत को बताया था कि सरकार सहित सभी पक्षों की एक संयुक्त बैठक सचिवालय में तय थी. पक्षकारों के इस वक्तव्य के बाद अदालत ने सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी, उल्लेखनीय है कि इस मामले में हाईकोर्ट ने अडानी समूह और सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था.
प्रार्थी ने इन कंपनियों को फिर से खोलने के निर्देशों की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद सईद और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर सुनवाई हो रही है. प्रदेश सरकार ने 5 जनवरी को अदालत में बताया था कि इस मामले में वार्ता जारी है और आशा है कि शीघ्र ही कोई सकारात्मक परिणाम निकल आएगा. साथ ही ये भी उम्मीद है कि जल्द ही सारी स्थितियां सामान्य हो जाएंगी.
माल भाड़े को लेकर कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच विवाद चल रहा है. विवाद न सुलझने पर कंपनी प्रबंधन ने 15 दिसंबर से दोनो प्लांट बंद कर दिए थे. दोनों प्लांट को हाल ही में अडानी समूह ने खरीदा है. कंपनी ने सीमेंट, क्लिंकर व कच्चे माल की ढुलाई में लगी ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटियों से ढुलाई का रेट कम करने को कहा था.(Cement Dispute in Himachal)(Cement controversy in Himachal).