शिमला:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय के स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा(ABVP submitted memorandum to Jairam) गया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की समस्याओं से लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया.इकाई सचिव पर्वी बस्टा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालयों की स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.
शिमला में एबीवीपी ने सौंपा जयराम को ज्ञापन, राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई ने ये की मांग - ABVV handed over memorandum to Jairam
शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय के स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा(ABVP submitted memorandum to Jairam) गया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की समस्याओं से लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया.
जिसमें विद्यार्थी परिषद की मांग है,महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था होनी चाहिए, महाविद्यालय के नए भवन का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए.कार्य को शुरू हुए काफी समय हो चुका, लेकिन अभी तक वह पूर्ण नहीं हो पाया है, महाविद्यालय की पार्किंग में रखा हुआ समान जल्द हटाया जाए, ताकि किसी को भी कठिनाई न हो, महाविद्यालय में एक मल्टीपरपज हॉल का निर्माण जल्द किया जाए ,ताकि छात्राएं इंडोर गेम्स व कार्यक्रमों को वहां पर करवा सके, महाविद्यालय में स्पोर्ट्स फैसिलिटी भी उपलब्ध की जाए, महाविद्यालय के छात्रावासों में अधिक संख्या ना होने के कारण छात्राओं को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा.
छात्राएं महाविद्यालय से दूर जाकर अत्यंत महंगे कमरे किराए पर लेने को विवश हो रही, विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव शीघ्र बहाल किए जाना चाहिए.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन मांगों को ध्यान में रख कर इन्हें जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद आंदोलन को तेज करेंगे.
ये भी पढ़ें :हिमाचल कांग्रेस को झटका, प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने थामा आप का दामन