हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP ने HPU के VC को सौंपा ज्ञापन, ऑनलाइन फॉर्म भरने में आ रही समस्या को दुरुस्त करने की मांग - एचपीयू प्रवेश परीक्षा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरते समय कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में ऑनलाइन प्रणाली में आ रही समस्या को दूर करने की मांग की गई है.

abvp-submitted-a-memorandum
फोटो.

By

Published : Jun 4, 2021, 7:33 PM IST

शिमलाः कोरोना की वजह से शिक्षा का क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इन दिनों नए सत्र के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरते समय कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ऑनलाइन प्रणाली को दुरुस्त करने की मांग

ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में ऑनलाइन प्रणाली में आ रही समस्या को दूर करने की मांग की गई है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एबीवीपी के अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर कई अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में समस्या आ रही है.

वीडियो.

कई अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के बाद कन्फर्मेशन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कई अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने के दौरान भी समस्या आ रही है. ऐसे में अभ्यर्थी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए आज एबीवीपी ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा. कुलपति की ओर से ऑनलाइन प्रणाली को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है.

हिमाचल कॉलेजों में NCC होगा ऐच्छिक विषय, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details