हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP ने UIIT निदेशक को सौंपा ज्ञापन, परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग - एबीवीपी ने यूआईआईटी निदेशक को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले यूआईआईटी में अब तक ऑड सेमेस्टर वाले विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हो सकी है. विद्यार्थियों की इस असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूआईआईटी के निदेशक डॉ. पीएल शर्मा को ज्ञापन सौंपा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूआईआईटी प्रशासन से मांग की है कि परीक्षा ऑनलाइन या असेसमेंट के आधार पर करवाई जाए. इसके साथ ओपन बुक परीक्षा करवा कर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाए.

ABVP submits memorandum to HPU UIIT
फोटो.

By

Published : Jun 8, 2021, 8:35 PM IST

शिमलाः कोरोना के चलते शिक्षा का क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले यूआईआईटी में अब तक ऑड सेमेस्टर वाले विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हो सकी है. ऐसे में इन विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है. विद्यार्थियों की इस असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूआईआईटी के निदेशक डॉ. पीएल शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि कोरोना के चलते यूआईआईटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में विद्यार्थी परिषद ने निदेशक से मांग की है कि परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाए. उन्होंने कहा कि ऑड सेमेस्टर वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं दिसम्बर महीने में होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी है. अब यूआईआईटी दिसम्बर और अप्रैल की दो सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ करवाने की तैयारी कर रहा है, जो सरासर गलत है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूआईआईटी प्रशासन से मांग की है कि परीक्षा ऑनलाइन या असेसमेंट के आधार पर करवाई जाए. इसके साथ ओपन बुक परीक्षा करवा कर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाए, ताकि विद्यार्थियों पर अतिरिक्त मानसिक बोझ ना पड़े.

फीस की वजह से भी परेशान छात्र

यूआईआईटी की ओर से हाल ही में जारी अधिसूचना में सभी विद्यार्थियों को 15 जून तक सेमेस्टर फीस जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन में फीस वसूलने को गलत कदम बताया है. परिषद का कहना है कि कोरोना के इस दौर में विद्यार्थियों पर फीस जमा करवाने का अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाना चाहिए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें-मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खु

ABOUT THE AUTHOR

...view details