शिमला: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में हुए फर्जी डिग्री मामले को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश इकाई ने रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य एसपी कटयाल को ज्ञापन सौंपा और साथ ही मानव भारती यूनिवर्सिटी और इंडस के दाखिले व सभी कोर्सिज की मान्यता रद्द करने की मांग की.
एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने बताया कि मानव भारती विश्विद्यालय में जो छात्र वहां वर्तमान समय मे पढ़ाई करते हैं, उन्हें जल्द किसी अन्य विश्विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए. राहुल राणा ने कहा कि तीन मार्च को मानव भारती पर और नौ मार्च को इंडस यूनिवर्सिटी पर एफआईआर हुई. जहां मानव भारती के पास कई फर्जी डिग्रियां पकड़ी गई. वहीं, इंडस यूनिवर्सिटी में सात साल से एक अध्यापक फर्जी डिग्री के साथ पढ़ा रहा था.
इंडस यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट ने खुद प्रेस नोट जारी करके कहा कि इंडस डिग्रियां कॉरेस्पोंडेंस पार्ट टाइम मोड इवनिंग क्लासेस डिस्टेंस एजुकेशन के रूप में देता है. मगर ऐसा करने की अनुमति इंडस को कभी नहीं थी और ना ही इसकी मान्यता उन्हें कभी प्रदेश सरकार से मिली थी. इतना ही नहीं अध्यापकों को यह तक कहा कि जो लोग यहां पर काम कर रहे हैं, उन्हें बिना क्लास लगाए हाजिरी दी जाए जिससे वह अपनी परीक्षाएं दे सकें.