शिमलाःसंस्कृत कॉलेज फागली में एबीवीपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी ने कॉलेज के नए परिसर में जल्द मूलभूत सुविधाओं देने और इसमें कक्षाएं शुरू करने की मांग की. एबीवीपी ने मांग नहीं मानने पर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी भी दी है. संस्कृत कॉलेज फागली में वीरवार को एबीवीपी इकाई ने प्रदेश सराकर के खिलाफ प्रदर्शन किया और कॉलेज के नए परिसर में मूलभूत सुविधाएं जल्द देने की मांग की.
लंबे संघर्षों के बाद कॉलेज को नहीं मिला स्थाई परिसर
एबीवीपी फागली कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिल ने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद आज भी संस्कृत कॉलेज को अपना स्थाई परिसर नहीं मिल पाया है. पूर्व इकाई उपाध्यक्ष सुरेंद्र ने कहा कि संस्कृत कॉलेज का जो नया परिसर बना है इसमें अभी तक ना बिजली की व्यवस्था की गई है, ना ही पानी की व्यवस्था.