शिमला: एचपीयू इक्डोल में हुई फीस बढ़ोतरी के बाद छात्र संगठन विरोध जता रहे हैं. फीस बढ़ोतरी पर गुस्साए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एचपीयू इक्डोल निदेशक का घेराव किया.इस दौरान छात्र उग्र हो गए और पुलिस को इक्डोल निदेशक के कार्यालय में बुलवाना पड़ा. एबीवीपी ने इक्डोल के निदेशक के पास मांग रखी कि इक्डोल में की गई फीस बढ़ोतरी को वापिस लिया जाए और छात्रों को राहत प्रदान की जाए.
एबीवीपी इकाई मंत्री मुनीष वर्मा ने कहा की इक्डोल के माध्यम में से प्रदेशभर से ऐसे हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं जो रेगुलर शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते. ऐसे छात्र अधिकतर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले छात्र होते हैं.