शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने सोमवार को विभिन्न छात्र मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक (ABVP meet HPU examination controller) एवं मुख्य छात्रपाल को ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के द्वारा प्रशासन से मांग कि छात्रों से संबंधित इन विभिन्न मांगों को प्रशासन जल्द पूरा करे. इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने बताया कि सोमवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक (HPU examination controller) से मुलाकात की है.
आकाश ने कहा कि आजकल विश्वविद्यालय में फाइनल एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म भरने का दौर चल रहा है, लेकिन हम देखते हैं कि अभी भी सैकड़ों छात्रों की लॉगिन आईडी अभी तक नहीं खुल रही है जो प्रशासन की खामियों को दर्शाती है. लॉगिन आईडी नहीं खुलने के कारण छात्र एग्जाम फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इसलिए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जो 7 फरवरी है उसे आगे बढ़ा दिया जाए ताकि सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर पाएं.
हॉस्टल से सम्बंधित मांगों को लेकर मुख्य छात्रपाल को सौंपा ज्ञापन: इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी विद्यार्थी परिषद ने मुख्य छात्रपाल को सौंपा. अपनी मांगों को विस्तारपूर्वक बताते हुए आकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सभी छात्रों के लिए अब हॉस्टल खोल देने चाहिए. आकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई का दौर अब जल्द ही सुचारु रूप से शुरू होने वाला है. छुट्टियां समाप्त होने के कारण अब सभी छात्र धीरे धीरे विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए लौटने लगे हैं, ऐसे में जो छात्र हॉस्टल में रहते हैं तो उनको भी अब हॉस्टल में रहने की अनुमति दी जाए.