हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन अभियान में ABVP कर रही स्वास्थ्य महकमे की मदद, सेंटर पर सेवा दे रहे कार्यकर्ता - abvp is helping the health department

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ. शिमला में भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया. राजधानी के टाउन हॉल में 100 पात्रों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. एबीवीपी के हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ता वैक्सीनेशन सेंटर में निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं. वर्मा ने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है.

sml
फोटो.

By

Published : May 17, 2021, 4:45 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ. प्रदेश में 2 दिन सोमवार और वीरवार को इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगेगी. शिमला में भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया. राजधानी के टाउन हॉल में 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया.

एबीवीपी कार्यकर्ता कर रहे मदद

राजधानी के तमाम वैक्सीनेशन सेंटर में एबीवीपी कार्यकर्ता स्वास्थ्य महकमे की सहायता कर रहे हैं. कार्यकर्ता लोगों द्वारा करवाई गई रजिस्ट्रेशन की वेरिफिकेशन के काम के साथ कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करवाने का भी काम कर रहे हैं.

वीडियो.

वैक्सीनेशन से पहले ब्लड डोनेशन

एबीवीपी के हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ता वैक्सीनेशन सेंटर में निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं. वर्मा ने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा विशाल वर्मा ने सभी से वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान करने की अपील की अस्पतालों में रक्त की भारी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग अगर वैक्सीनेशन से पहले ब्लड डोनेशन करें, तो अस्पतालों में खून की कमी को पूरा किया जा सकेगा.

आगे बढ़कर काम कर रही एबीवीपी

कोरोना संक्रमित एबीवीपी लगातार काम में जुटी हुई है. कोरोना संक्रमित मरीजों को खाना पहुंचाने से लेकर मेडिकल किट भी कार्यकर्ताओं के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है. संकट के इस दौर में एबीवीपी का असाधारण कार्य लोगों को मदद पहुंचा रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details