हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP की सरकार से मांग, कॉलेज में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर जल्द हो भर्ती - Shimla latest news

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश कॉलेज में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत इकाई ने सरकार से हिमाचल प्रदेश की कॉलेज में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है.

ABVP Demands to Fill Vacant Teacher Posts in Government College
फोटो.

By

Published : May 26, 2021, 5:11 PM IST

शिमलाःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत इकाई ने सरकार से हिमाचल प्रदेश की कॉलेज में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश कॉलेज में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक कॉलेज में काडर के शिक्षकों की भर्ती नहीं की है. इस वजह से विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में समस्या आ रही है.

जल्द कदम उठाए सरकार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती न कर उन शिक्षकों के साथ धोखा हो रहा है, जो योग्य होने के बावजूद भी नौकरी हासिल नहीं कर पा रहे हैं. विक्रांत चौहान ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार को उत्तम व्यवस्था और लाखों विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने चाहिए.

वीडियो.

जल्द घोषित हो राज्य पात्रता परीक्षा का परिणाम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने प्रदेश सरकार कहा कि अभी तक पिछले साल हुई राज्य पात्रता परीक्षा का परिणाम भी घोषित नहीं किया है. इसका अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. विद्यार्थी परिषद ने इन तीन कार्यों को लेकर लगातार संघर्ष किया है.

एक साल के बावजूद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया है. इस पर तमाम विद्यार्थियों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रदेश भर में बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जाए, ताकि योग्य युवाओं को रोजगार मिल सके.

ये भी पढ़ें:27 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details