शिमलाःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत इकाई ने सरकार से हिमाचल प्रदेश की कॉलेज में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश कॉलेज में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक कॉलेज में काडर के शिक्षकों की भर्ती नहीं की है. इस वजह से विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में समस्या आ रही है.
जल्द कदम उठाए सरकार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती न कर उन शिक्षकों के साथ धोखा हो रहा है, जो योग्य होने के बावजूद भी नौकरी हासिल नहीं कर पा रहे हैं. विक्रांत चौहान ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार को उत्तम व्यवस्था और लाखों विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने चाहिए.