शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर तिरंगा न फहराने की धमकी के बाद प्रदेश भर के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. लोग इस मामले पर जमकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने भी खालिस्तानी समर्थकों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 7,500 स्थानों पर तिरंगा फहराने से रोकने की चुनौती दी है.
विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporter) खोखली बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश जब 75 वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने जा रहा है, तो ऐसे में खालिस्तानी समर्थकों की ओर से इस तरह की धमकियों से कोई डरने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 7,500 स्थानों पर तिरंगा फहराएगी. सरकार की आलोचना के नाम पर देश विरोधी शक्तियों को पहचानने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब भी देश की अखंडता और एकता पर जब भी बात आएगी, तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चट्टान की तरह देश के साथ देश की सुरक्षा में खड़े रहेंगे.