रामपुरः लोकसभा चुनाव के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार आश्रय शर्मा अपने लिए चुनाव प्रचार करने रामपुर की शिंगड़ा और डंसा पंचायत पहुंचे. इस दौरान आश्रय शर्मा ने शिंगड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तारीफ में कसीदे पढ़े.
आश्रय शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है. रामपुर और मंडी दो ऐसी कर्मभूमि है जिन्होंने सुरमाओं को जन्म दिया है. आश्रय ने अपने पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि जैसे आप लोगों ने राजा वीरभद्र सिंह को विजयी बनाया वैसे ही आप आज कांग्रेस प्रत्याशी को वोट करें.
भाजपा पर निशाना साधते हुए आश्रय ने कहा कि बीजेपी ने लोगों से कई वादे किए जो कभी पुरे नहीं होने वाले. बीजेपी ने कहा था कि 15 लाख रुपये सबके खाते में आएंगे, लेकिन आज पांच रुपये की धनराशि भी जनता के खाते में नहीं आई.