हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

AAP Protest In Shimla: संजय सिंह पर ED की कार्रवाई से भड़की आम आदमी पार्टी, शिमला DC कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन - शिमला न्यूज

दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के MP संजय सिंह के गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शिमला डीसी कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, हिमाचल आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी अनपढ़ों की जमात है, बिना सबूतों के सारी कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर.. (AAP Protest In Shimla) (AAP MP Sanjay Singh arrested)

protest in Shimla on arrest of Sanjay Singh
संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर शिमला में प्रदर्शन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 7:11 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर

शिमला: आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ पर भड़की हुई है. दरअसल, अबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, इस कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में सोमवार को शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि षड्यंत्र के तहत संजय सिंह को फंसाया गया है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार जानबूझ कर ईडी का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने का काम कर रही है. वहीं, आप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अनपढ़ों की जमात है. शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद अब संजय सिंह को जेल में डाल दिया गया हैं. ये सारी कार्रवाई बिना सबूतों के की गई है. उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े लिखे लोगों के आने से ये लोग डर गए हैं. सरकार की गलत नीतियों का जो विरोध कर रहा है उसे जेल में डाला जा रहा है. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. देश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है. भाजपा के केंद्र के लोग घोटाले के अलग-अलग आंकड़े पेश कर रहे हैं. एक भी सबूत अभी तक कोर्ट में पेश नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने दोषी भ्रष्टाचारी लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं. विपक्षी दल यह बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:AAP Protest In Mandi: संजय सिंह की गिरफ्तारी लोकतंत्र व संविधान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- राकेश मंडोतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details