हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MLA ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा, लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश - लंबित कार्य

आनी विधायक किशोरी लाल सागर ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान विधायक ने लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. विधायक ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को पूरा करने में किसी भी तरह की ढील न बरती जाए.

विकास कार्यों की समीक्षा

By

Published : Sep 4, 2019, 12:37 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 1:06 AM IST

रामपुर: मंगलवार को आनी विधायक किशोरी लाल सागर ने खंड की 32 पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

विधायक किशोरी लाल सागर ने समीक्षा बैठक के दौरान 32 पंचायतों से आए पंचायत सचिवों, ग्रामीण रोजगार सेवकों और तकनीकी सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा, योजना शीर्ष और अन्य शीर्ष के तहत कार्यों को पूरा करने में किसी भी तरह की ढील न बरती जाए. जमीन विवाद के कारण जिन विकास कार्यों में रुकावट आ रही है उन्हें विभागीय अधिकारियों या उनके ध्यान में लाया जाए.

समीक्षा बैठक में बीडीओ आनी हरि सिंह ठाकुर ने विधायक किशोरी लाल सागर को विभिन्न विकास कार्यों से अवगत करवाया साथ ही लंबित कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन भी दिया. समीक्षा बैठक के बाद पंचायत सचिव एसोसिएशन आनी के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मुलाकात की.

एसोसिएशन के आनी खंड के अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ने विधायक से मांग उठाई कि पंचायत सचिवों की सेवाओं को पंचायती राज विभाग के अधीन लाया जाए. विधायक ने एसोसिएशन को उनकी मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक के अलावा एसडीएम आनी चेत सिंह, बीडीओ आनी हरि सिंह सहित विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी समेत कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 4, 2019, 1:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details